twitcker

Random

Social Share



Thursday, October 17, 2013

Mobile Emergency Number and Car Unlock


  एक अहम सुचना जन हित मैं जारी -------

मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती..लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है ।

इमरजेंसी नंबर - दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है ।

अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं,तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें..

ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका कीपैड लौक हो !

मोबाइल चोरी होने पर-मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है ,

फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके।

अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते हीं आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा. इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें.

जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा !

कार की चाभी खोने पर -अगर आपकी कार की रिमोट केलेस इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है !

घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें !

घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें, दरवाजा खुल जायेगा !

है न विचित्र किन्तु सत्य


एक अहम सुचना जन हित मैं जारी ------- मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती..लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है । इमरजेंसी नंबर - दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं,तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर लें.. ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका कीपैड लौक हो ! मोबाइल चोरी होने पर-मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है , फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके। अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते हीं आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा. इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा ! कार की चाभी खोने पर -अगर आपकी कार की रिमोट केलेस इंट्री है और गलती से आपकी चाभी कार में बंद रह गयी है और दूसरी चाभी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है ! घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें ! घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जाएँ और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें, दरवाजा खुल जायेगा ! है न विचित्र किन्तु सत्य

No comments:

Post a Comment